Jobs

Bank of Baroda Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
2 March 2023 12:57 PM IST
Bank of Baroda Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
Bank of Baroda Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत ऑल इंडिया में एक्वीजिशन ऑफिसर के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

Bank of Baroda Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत ऑल इंडिया में एक्वीजिशन ऑफिसर के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी डिटेल्स

बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यहां पर कुल 500 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। ऑल इंडिया में इसके तहत वैकेंसी एक्वीजिशन ऑफिसर पदों के लिए निकाली गई है। वैकेंसी के तहत अहमदाबाद के लिए 25 पद, इलाहाबाद के लिए 9, आणंद गुजरात 8, बरेली यूपी 9, बेंगलुरू 25, भोपाल 15, चंडीगढ़ के लिए 8 पद बताए गए हैं। जबकि चेन्नई के लिए 25 पद, कोयंबटूर 15, दिल्ली 25, एर्नाकुलम 16, गुवाहाटी 8, हैदराबाद 25, इंदौर, 15, जयपुर 10, जालंधर 8, जोधपुर 9, कानपुर 16, कोलकाता 25, लखनऊ 19, लुधियाना 9, मंगलौर के लिए 8 वैकेंसी शामिल हैं। वहीं मुंबई के लिए 25, नागपुर 15, नासिक 13, पटना 15, पुणे 17, राजकोट 13, सूरत 25, उदयपुर 8, विशाखापट्टनम 13, वाराणसी 9 और वडोदरा में 15 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी क्वालिफिकेशन

बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही पब्लिक बैंक, प्राइवेट बैंक, फॉरेन बैंक, ब्रोकिंग फर्म, सिक्योरिट फर्म, ऐसट मैनेजमेंट कंपनियों में से किसी एक में काम करने का अनुभव होना भी अनिवार्य किया गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी एज लिमिट

बैंक द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी चाहिए। जिसमें अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा। जहां करियर सेक्शन पर जाएं। यहां पर संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक के साथ ही ऑनलाइन एप्लीकेशन के पेज पर जाने के लिए लिंक एक्टिव दिखेगा। जहां अभ्यर्थियों को ईमेल, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारियों के माध्यम से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। अलॉट किए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर अभ्यर्थी अपना आवेदन सबमिट करें। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च तक किए जा सकेंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी आवेदन शुल्क

बैंक की एक्वीजिशन ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को 600 रुपए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इसका भुगतान वह ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकेंगे। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग सहित महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और साइकोमेट्रिक टेस्ट के जरिए किया जाएगा। चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 32 हजार 600 रुपए से लेकर 41 हजार 300 रुपए तक प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story