HPPSC Recruitment 2023: बस कंडक्टर के 360 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
HPPSC Recruitment 2023: बस कंडक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में कंडक्टर के 350 से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन राज्य लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई निर्धारित की गई है।
बस कंडक्टर वैकेंसी डिटेल्स
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में कंडक्टर पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यहां 350 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें से 130 पद अनारक्षित बताए गए हैं। जिनमें अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकते हैं। जबकि शेष बचे पद हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
बस कंडक्टर वैकेंसी क्वालिफिकेशन
अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन में बस कंडक्टर के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही उनके पास कंडक्टर का वैलिड लायसेंस भी होना आवश्यक है।
बस कंडक्टर वैकेंसी एज लिमिट
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु होनी चाहिए। उनकी उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि इस वैकेंसी में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में शासन के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
बस कंडक्टर वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के लिए 1 मई तक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए अप्लीकेशन फॉर्म से आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अप्लाई आूनलाइन सेक्शन में पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके पश्चात रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग इन करके अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।