Jobs

CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ में 247 पदों के लिए निकली वैकेंसी, योग्यता व कितनी मिलेगी सैलरी फटाफट जानें

Sanjay Patel
15 April 2023 12:26 PM IST
CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ में 247 पदों के लिए निकली वैकेंसी, योग्यता व कितनी मिलेगी सैलरी फटाफट जानें
x
CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 247 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती जानी है जिनके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 247 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती जानी है जिनके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाना होगा। अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गई है।

सीआईएसएफ वैकेंसी डिटेल्स

सीआईएसएफ में रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के कुल 247 पदों पर भर्ती की जानी है। सीमा सुरक्षा बल निदेशालय के अंतर्गत सूचना एवं संचार तकनीक निदेशालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए 217 पद रिक्त बताए गए हैं। जबकि 30 पदों पर हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) की भर्ती की जानी है। इस वैकेंसी में पुरुष के साथ ही महिला अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकती हैं।

सीआईएसएफ वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना आवश्यक है। 12वीं के बाद आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इस अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को छूट भी प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 12 मई 2023 के आधार पर की जाएगी।

सीआईएसएफ वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाना होगा। जहां Head Constable Recruitment लिंक पर क्लिक करें। यहां पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करना होगा। आवेदन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। अब फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।

सीआईएसएफ वैकेंसी सैलरी

आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट के साथ ही दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-3, पे स्केल 25 हजार 500 रुपए से 81 हजार 100 रुपए तक प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story