BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल में 247 पदों पर निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए योग्यता व आयु सीमा
BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यहां वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी आज से प्रारंभ कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल भर्ती पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गई है।
सीमा सुरक्षा बल वैकेंसी डिटेल्स
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन बार्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां पर कुल 247 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यह पद हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के बताए गए हैं। जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
सीमा सुरक्षा बल वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। हालांकि इस वैकेंसी में 12वीं के बाद आईटीआई किए हुए अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 12 मई 2023 के आधार पर की जाएगी।
सीमा सुरक्षा बल वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बीएसएफ के ऑफिशियल भर्ती पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा। जहां हेड कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। यहां पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें। अब आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही दस्तावेज अपलोड करें। तत्पश्चात फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब अभ्यर्थी चाहें तो फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं।
सीमा सुरक्षा बल वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस
सीमा सुरक्षा बल द्वारा निकाली गई वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 12 मई तक किए जा सकेंगे। वैकेंसी में चयन होने के पश्चात अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-3, पे स्केल 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक हर महीने सैलरी प्रदान की जाएगी।