
SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल में 1638 पदों के लिए निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए योग्यता व आयु सीमा

SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। यहां पर कुल 1638 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित की गई है।
Sashastra Seema Bal Vacancy Details:
सशस्त्र सीमा बल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां पर 1638 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के तहत टेªड्समैन, कॉस्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई और सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
Sashastra Seema Bal Vacancy Qualification:
Sashastra Seema Bal Vacancy 2023 के लिए हेड कॉन्स्टेबल (एचसी) पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए। जबकि कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं एएसआई (पैरा मेड) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ कक्षा 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी चाहिए। एएसआई (स्टेनो) पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा) के लिए पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सब इंस्पेक्टर (टेक) के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए।
Sashastra Seema Bal Recruitment Age Limit:
Sashastra Seema Bal Recruitment 2023 हेड कॉन्स्टेबल (एचसी), कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) और एएसआई (स्टेनो) के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। असिस्टेंट कमांडेंट के लिए 23 से 25 वर्ष, सब इंस्पेक्टर (टेक) के लिए 21 से 30 वर्ष, एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ) के लिए 20 से 30 वर्ष और एएसआई (स्टेनो) के लिए 18 से 25 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए।
Sashastra Seema Bal Vacancy How to Apply:
SSB Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर SSB Bharti 2023 के लिंक पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। यहां जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। अब फीस का भुगतान करते हुए आवेदन सबमिट कर दें। प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
Sashastra Seema Bal Vacancy Application Fee:
SSB Recruitment 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सेनिक और महिला उम्मीदवार अपना आवेदन निःशुल्क कर सकेंगे। इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।