Jobs

UPPSC: अगले 2 सप्ताह में कई पदों पर बिना परीक्षा दिए होगी सीधी भर्ती

government job
x
UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस महीने कई पोस्ट पर बिना परीक्षा लिए सीधी भर्ती करने वला है

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) इस महीने कई विभागीय पदों में बिना परीक्षा लिए उम्मीदवारों की सीधी भर्ती करेगा। इसके लिए आयोग ने इंटरव्यू की तारीखों का भी एलान कर दिया है बता दें कि सचिवालय विधायी सेवा विभाग अधिकारी, उत्तर प्रदेश आयुष विभाग (यूनानी) में रीडर, चिकित्सा विभाग में विभिन्न विशिष्टाताओं के असिस्टेंट प्रोफेसर और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के भू-वैज्ञानिक के पदों के लिए इंटरव्यू होना है।

विधिक्षण अधिकरी पद के लिए इंटरव्यू 25 नवंबर को होगा जबकि चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए इंटरव्यू 22,23,24 नवंबर को होगा , आयुष विभाग यूनानी विभाग में रीडर पद के लिए 25 नवंबर को सुबह 10 बजे इंटरव्यू होगा। इसके अलावा भूतत्व एवं खनकर्म विभाग में भू-वैज्ञानिक पद का इंटरव्यू 25 नवंबर को होना है।

प्रोमोशन की परीक्षा 8 दिसंबर से

विभिन्न विभागों के अधिकारों और कर्मचारियों के स्थाईकरण और प्रोमोशन के लिए परीक्षाएं 8 से 18 दिसंबर के बीच आयोजित होंगी। परीक्षाएं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के परीक्षा भवन में होंगी।आयोग की वेबसाइट पर समीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी ककर दिया गया है।

इनकी होगी परीक्षाएं

जिन अधिकारयों के स्थायीकरण और प्रोमोशन के लिए विभागीय परीक्षाएं होनी है उनमे उत्तर प्रदेश सहकारी एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा के अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सिचाई विभाग के अधिकारी, स्टाम्प एवं निबंधन के अधिकारी, सहकारिता के अधिकारी, गणना विकास और राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी शामिल होंगे।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story