UGC NET Phase 3: यूजीसी नेट फेज 3 परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करने के लिए यह है लिंक ugcnet.nta.nic.in
UGC NET Phase 3: यूजीसी नेट फेज 3 परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को इस लिंक ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा, जहां से वह इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा में अभ्यर्थियों को बगैर एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यूजीसी नेट फेज 3 एग्जाम डेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट फेज 3 एग्जाम डेट जारी कर दी गई है। बताया गया है कि इस परीक्षा का आयोजन 3 से 6 मार्च तक किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास प्रवेश पत्र का होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को केन्द्र पर एक फोटोयुक्त ऑफिशियल पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा। जिसमें आधार कार्ड या वोटर आईडी वह अपने साथ ले जा सकते हैं।
यूजीसी नेट फेज 3 एग्जाम सिटी स्लिप
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 28 फरवरी को ही जारी कर दी थी। जिसे भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट फेज 3 परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड पर किया जाएगा। देश भर में बनाए गए केन्द्रों में जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। फेज 3 में कुल आठ विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन होगा।
यूजीसी नेट फेज 3 एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया
यूजीसी नेट फेज 3 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जिनको परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करेन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए Release of Admit Card for UGC NET December 2022-Phase-III के लिंक पर जाएं। यहां पीडीएफ आपके सामने आ जाएगी। जहां एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें। यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारियां अभ्यर्थियों को दर्ज करनी होगी। इसके पश्चात एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसको डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकेंगे।