Jobs

UGC NET June 2023 Phase 1: यूजीसी नेट एग्जाम का टाइम टेबल जारी, दो पॉलियों में होगी परीक्षा, नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

Sanjay Patel
9 Jun 2023 2:42 PM IST
UGC NET June 2023 Phase 1: यूजीसी नेट एग्जाम का टाइम टेबल जारी, दो पॉलियों में होगी परीक्षा, नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
x
UGC NET June 2023 Phase 1: यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा के लिए टाइम टेबल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा।

UGC NET June 2023 Phase 1: यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा के लिए टाइम टेबल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा। यह परीक्षा 13 जून से 22 जून तक चलेंगी। जिसमें यूजीसी नेट एग्जाम फेज 1 (UGC NET June 2023 Phase 1) की तारीखें रिलीज करने के साथ टाइम टेबिल भी रिलीज किया गया है।

UGC NET Exam 2023 Time Table:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट एग्जाम (UGC NET Exam 2023 Time Table) के जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार यह परीक्षा 13 से 22 जून तक होंगी। यूजीसी नेट जून एग्जाम 2023 फेज 1 की परीक्षा 13 जून से प्रारंभ होकर 17 जून तक चलेंगी। यह परीक्षाएं एनटीए की ओर से निर्धारित सेंटर पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा। इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर 1 में 100 अंकों के एमसीक्यू पूछे जाएंगे।

UGC NET June Phase 1 Exam 2023:

यूजीसी नेट जून फेज 1 एग्जाम 2023 के जारी किए टाइम टेबल के मुताबिक 13 जून को पहली पॉली में कॉमर्स, फिजिकल एजुकेशन का पेपर होगा। जबकि इसी तारीख को दूसरी पाली में कॉमर्स, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस के एग्जाम होंगे। 14 जून को पहली पॉली में इंग्लिश और होम साइंस, जबकि दूसरी पॉली में इंग्लिश और संस्कृत के एग्जाम होंगे। 15 जून को पहली पॉली में राजनीति विज्ञान, साइकोलॉजी, जबकि दूसरी पॉली में पर्यावरण अध्ययन और राजनीति विज्ञान शामिल हैं। 16 जून को पहली पॉली में इतिहास, मैनेजमेंट (बिजनसे एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट/मार्केटिंग/मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल रिलेशन एवं पर्सनल मैनेजमेंट/फाइनेंशियल मैनेजमेंट/को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट) के एग्जाम होंगे। जबकि इसी तारीख को दूसरी पॉली में इतिहास और लॉ के एग्जाम होंगे। 17 जून को पहली पॉली में कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन्स का पेपर और दूसरी पॉली में हिंदी और सोशियोलॉजी के एग्जाम होंगे।

UGC NET Exam 2023 Admit Card Download Process:

यूजीसी नेट जून एग्जाम 2023 में भाग लेने अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड एनटीए की ओर से जल्द जारी किए जाएंगे। जिसको परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा। बगैर प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के परीक्षा केन्द्र में एंट्री नहीं मिल सकेगी।

Next Story