Jobs

6 घंटे का काम, 1 करोड़ सैलरी... फिर भी इस नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर रहें लोग, जानिए वजह

6 घंटे का काम, 1 करोड़ सैलरी... फिर भी इस नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर रहें लोग, जानिए वजह
x

नौकरी के लिए नहीं आ रहे ज्यादा आवेदन (सांकेतिक फोटो- Pixels)

1 करोड़ की मोटी रकम और 6 घंटे की जॉब, फिर भी लोग इस नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर रहें हैं. क्योंकि यह ऐसा काम है जिसमें काफी रिस्क है.

सोशल मीडिया में एक जॉब ऑफर जबरदस्त सुर्ख़ियों में है. यह जॉब है टावर लालटेन चेंजर (Tower Lantern Changer) की. इसमें सैलरी एक करोड़ रुपए है और जॉब भी महज 6-7 घंटे की है, लेकिन इसके बावजूद भी ज्यादातर लोग इस जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर रहें हैं. क्योंकि यह काम बेहद रिस्की है, आइये जानते हैं पूरी डिटेल...

टावर लालटेन चेंजर की नौकरी

सोशल मीडिया में एक जॉब का विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है. विज्ञापन टावर लालटेन चेंजर (Tower Lantern Changer) के पद का है, जो अमेरिका के साउथ डेकोटा (South Dakota, US) में निकली है. इस पद के लिए 1 करोड़ रुपए की सैलरी दी जा रही है, बस काम रिस्की है. इसमें आपको 600 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले सिग्नल टावर पर चढ़कर उसके बल्ब को बदलना होगा.

ये टावर सामान्य टावर से थोड़ा अलग होते हैं, जितनी ऊंचाई पर जाते जाएंगे, इसका सिरा पतला होता जाता है. बस ऐसे ही टावर की चोटी (Top) पर पहुंचकर और वहां खड़े होकर बल्ब को बदलने का काम है. लेकिन जितना आप सोच रहें हैं यह काम इतना सरल भी नहीं है. यह काफी कठिन टास्क है, टावर में चढ़ने के लिए आपको सेफ्टी के तौर पर सिर्फ रस्सी (सेफ्टी केबल) का ही इस्तेमाल करना है.

टावर लालटेन चेंजर जॉब के लिए शर्तें

मिरर यूके के मुताबिक़, इस नौकरी में कुछ आवश्यक शर्तें हैं. आवेदक ऊंचाई से निडर हो, वह शारीरिक रूप से एकदम फिट हो. एक साल से कम अनुभव है तो भी अप्लाई कर सकते हैं. सैलरी एक्सपीरियंस और योग्यता पर आधारित होगी, लेकिन शुरूआती इनकम भी सामान्य से कहीं ज्यादा होगी.

कितना मुश्किल टास्क है

बताया जा रहा है कि टावर की ऊंचाई 600 मीटर से अधिक हो सकती है, यानि इसपर सिर्फ चढ़ने में 3 घंटे का समय लगता है, इतना ही समय उतरने में भी लगता है. यानि बल्ब बदलने का समय भी मिला लिया जाय तो नौकरी 6 से 7 घंटे की होगी. इसपर चढ़ना उतरना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है इसके टॉप पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही तेज हवा में बल्ब को बदलना, जो इस काम को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना देता है.


Tower Lantern Changer


टावर लालटेन चेंजर को सैलरी के तौर पर 100000 पाउंड (करीब एक करोड़ रुपए) सालाना का पैकेज मिलेगा, हर छह माह में एक या दो बार ही किसी टावर का बल्ब बदलना होता है, लेकिन यह काम शख्स को टावर पर अकेले चढ़कर ही करना होगा.

नौकरी का विज्ञापन वायरल

इस नौकरी का विज्ञापन टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है. हांलाकि जबरदस्त सैलरी होने के बावजूद भी इस टावर लालटेन चेंजर की नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों की संख्या काफी कम है. इस विज्ञापन को लाखों बार देखा जा चुका है. विज्ञापन में एक व्यक्ति ऊँचे पोल पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है, कैप्शन दिया गया है, 'हर कोई इसे नहीं कर सकता'. हालांकि इस विज्ञापन की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story