Jobs

SSC CHSL 2022: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 7 अगस्त, इन पदों पर होगी भर्तियां, जाने पूरी प्रक्रिया

HPL Recruitment 2022
x
SSC CHSL 2022: SSC की ओर से सीएचएसएल परीक्षा 2021-2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

SSC CHSL 2022: SSC की ओर से सीएचएसएल परीक्षा 2021-2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस साल करीब 5000 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार सात मार्च, 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है योग्यता क्या होगी सैलरी कितनी मिलेगी अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा इस पोस्ट को आगे तक पढ़े-

SSC CHSL recruitment 2022 vaccines details

यहां कुल मिलाकर आपको 5000 से अधिक पोस्टों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है पदों का विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

● लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/ कनिष्ठ सचिवालय सहायक

● पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट

● डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)

SSC CHSL recruitment 2022 education qualifications

उम्मीदवारों के पास 12वीं की डिग्री होनी चाहिए तभी जाकर वहां इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे

SSC CHSL recruitment 2022 age limit

योग्य उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 व अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा सरकारी नियम अनुसार उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी

SSC CHSL recruitment 2022 appy process

● पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

● अब होम पेज पर सीएचएसएल भर्ती आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

● अब आपको एक नए पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा।

● यहां पूछी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

● अब अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से एप्लीकेंट लॉगिन करें।

● इसके बाद पूछी गई जानकारियों को दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।

● आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

● उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले ताकि भविष्य में जब इसकी जरूरत पड़े तो आप उसे प्रस्तुत कर सके I

SSC CHSL recruitment 2022 application fess

● जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

● महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

● पहली बार करेक्शन चार्ज 200 रुपये और सेकेंड टाइम करेक्शन चार्ज 500 रुपये

SSC CHSL recruitment 2022 salary

● लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) या जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) - 9,900-63,200 रुपये (लेवल

● पोस्टल असिस्टेंट (PA) या सोर्टिंग असिस्टेंट (SA) - 25,500-81,100 रुपये (पे लेवल-4)

● डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) - 25,500-81,100 रुपये (पे लेवल-4) और 29,200-92,300 रुपये (लेवल-5)

● डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए - 25,500-81,100 रुपये (पे लेवल-4)

SSC CHSL recruitment 2022 important date

-आवेदन शुरू : 01 फरवरी, 2022

-ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 07 मार्च, 2022

-ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 08 मार्च, 2022

-फीस भुगतान चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि : 09 मार्च, 2022

-बैंक समयावधि में चालान से भुगतान करने की अंतिम तिथि : 10 मार्च, 2022

-आवेदन प्रपत्र में संशोधन या त्रुटि सुधार और संशोधन शुल्क जमा करने की समय-सीमा : 11 मार्च से 15 मार्च, 2022

-टियर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि : मई 2022

-टियर-2 डिस्क्रिप्टिव परीक्षा की तिथि : बाद में घोषित की जाएगी

Next Story