Jobs

Punjab Recruitment 2023: सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
29 Jan 2023 1:09 PM IST
Punjab Recruitment 2023: सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
Punjab Recruitment 2023: पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें फायरमैन और ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जानी है।

Punjab Recruitment 2023: पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें फायरमैन और ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए आठवीं पास से लेकर दसवीं पास अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित की गई है किंतु अभ्यर्थी 3 मार्च तक आवेदन फंीस जमा कर आवेदन कर सकते हैं।

सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी पद

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उसमें फायरमैन और ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। यहां फायरमैन के 991 पद और चालक के 326 पद, परिचालक पदों के साथ 1317 पदों पर भर्ती की जानी है। अभ्यर्थी अपना आवेदन आनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी एज लिमिट

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा निकाली गई वैकेंसी में अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित है। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी।

सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी योग्यता

उपरोक्त वैकेंसी में फायरमैन पद के लिए अभ्यर्थियों को दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। जबकि ड्राइवर-आपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास पांच वर्ष पुरान हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लायसेंस भी होना अनिवार्य किया गया है।

सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आनलाइन एप्लिकेशन के लिंक पर जाएं। अब यहां विज्ञापन संख्या 01/2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। मांगे गए समस्त दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करें।

सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी आवेदन शुल्क

आनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ 1 हजार रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि पीडब्लयूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व सैनिक और आश्रित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 2500 और 200 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

Next Story