SBI Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में इन पदों निकली नौकरी, जानिए आवेदन की प्रोसेस
SBI Recruitment 2021
SBI Recruitment 2021: अगर आप बैकिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिक्त पड़े विभिन्न पदों को भरने के लिए वैकेंसीज (Vacancies) निकाली हैं। जिसके लिए ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितम्बर 2021 है। इन पदों के लिए केवल ऑन लाइन मोड़ पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
इन पदों पर निकली भर्तियां
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अलग-अलग फील्ड के लिए वैकेंसीज निकाली है। जिसमें 10 पद डिप्टी मैनेजर, 06 पद रिलेशनशिप मैनेजर, 02 पद प्रोडक्ट मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के 50 पद, जबकि सर्किल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजरी का एक पद भरा जाना है। इस तरह कुल 69 पदों पर भर्तियां की जानी है।
शैक्षणिक योग्यता
स्टेट बैंक द्वारा जारी किए गए भर्ती नोटीफिकेशन (Notification) में असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के लिए योग्यता सिविल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ बैचलर डिग्री। जबकि असिस्टेंट मैनेजर के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक नम्बरों के साथ ग्रेज्युएशन डिग्री (Graduation Degree) , असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग एण्ड कम्युनिकेशन (Assistant Manager Marketing and Communication) के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से 60 प्रतिशत या उससे अधिक के साथ एमबीए मार्केटिंग, पीजीडीएम फुल टाइम या मार्केटिंग में स्पेशलिटी डिग्री। इसी तरह सर्विस डिफेंस बैकिंग एडवाइजरी के लिए आवेदक को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मेजर, जनरल या बिग्रेडियर होना चाहिए।
सभी आवेदन ऑनलाइन मोड़ पर ही स्वीकार किए जाएंगे। हार्ड कॉपी कार्यालय में स्वीकार नहीं की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित अपडेटेड जानकारी के लिए एसबीआई एसओ भर्ती 2021 पर देख जा सकता है।
आयु सीमा
मैनेजर पद के लिए 30 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। जबकि रिलेशनशिप मैनेजर व डिप्टी मैनेजर के लिए 25 से 30 वर्ष आयु निर्धारित की गई है। इसी तरह सर्कल डिफेंस एडवाइजरी के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती संबंधित पूरी जानकारी के लिए एसबीआई (SBI) की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके पूरी तरह से जानकारी पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।