Jobs

CUET UG 2023 Exam Date: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक, इस साल एग्जाम में क्या हुए बदलाव यहां क्लिक कर जानें

Sanjay Patel
18 Feb 2023 2:49 PM IST
CUET UG 2023 Exam Date: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक, इस साल एग्जाम में क्या हुए बदलाव यहां क्लिक कर जानें
x
CUET UG 2023 Exam Date: काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टूडेंट्स 12 मार्च तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

CUET UG 2023 Exam Date: काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टूडेंट्स 12 मार्च तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जबकि आवेदन फार्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडों को चार दिनों के लिए खोला जाएगा। करेक्शन विंडो 15 से 18 मार्च के बीच खुली रहेगी। सीयूईटी यूजी 2023 में इस बार एनटीए द्वारा कई बदलाव भी किए गए हैं। तो आइए जानते हैं कि इस वर्ष इस परीक्षा में क्या बदलाव नजर आएंगे।

सीयूईटी यूजी एग्जाम डेट

सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन 21 से 31 मई के मध्य करवाया जाएगा। इस संबंध में यूजीसी चीफ जगदीश कुमार के मुताबिक आवेदन फीस, सब्जेक्ट चाॅइस की संख्या और स्लाट नंबर्स बढ़ गए हैं। ऐसे में छात्रों को इस वर्ष परीक्षा के दौरान इन सभी बातों का ख्याल रखना होगा। उन्होंने बताया कि सीयूईटी के माध्यम से देश की 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और हिस्सा लेने वाली यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा।

सीयूईटी एग्जाम में बदलाव

इस वर्ष सीयूईटी एग्जाम में यह बदलाव किए गए हैं। यह परीक्षा एक दिन में तीन फेज में करवाई जाएगी। इसमें शामिल होने वाले छात्रों के पास तीन सेक्शन में अधिकतम 10 विषय चुनने का विकल्प मौजूद रहेगा। बताया गया है कि सीयूईटी एग्जाम लैंग्वेज, डोमेन और जनरल टेस्ट मिलाकर तीन सेक्शन होंगे। इस वर्ष सेक्शन 2 और 3 में अटैम्पट किए जाने वाले सवालों की संख्या को कम कर दिया गया है। सेक्शन 2 में अभ्यर्थियों को 40 सवाल दिए जाएंगे जिसमें से 25 हल करने होंगे। जबकि सेक्शन 3 में 50 सवालों को हल करना होगा।

सीयूईटी एग्जाम विदेश में बनाए गए सेंटर

सीयूईटी एग्जाम के लिए विदेशों में बनाए गए सेंटरों की संख्या भी इस बार बढ़ाई गई है। विदेशों में 24 सेंटरों में यह एग्जाम होंगे। जिसमें नेपाल, ब्राजील, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (दुबई), कतर, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, कुवैत, मलेशिया, इंडोनेशिया, हांगकांग, वियतनाम, माॅरीशस, कनाडा, मस्कट, रूस, बहरीन, नाइजीरिया, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (शारजाह), रियाद, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और आस्ट्रिया शामिल हैं।

सीयूईटी एग्जाम फीस

बताया गया है कि सीयूईटी एग्जाम फीस को अभ्यर्थी द्वारा चुने गए सब्जेक्ट के नंबर के आधार पर चार्ज किया जाएगा। दस सब्जेक्ट के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 1750 रुपए फीस निर्धारित की गई है। जबकि तीन सब्जेक्ट में हिस्सा लेने वालों के लिए यह शुल्क 750 रुपए और सात सब्जेक्ट के लिए 1500 फीस अदा करना होगा।

Next Story