Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्ती, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (सीडीएस) में वैकेंसी निकाली गई है। इनमें कुल 341 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है।
इंडियन आर्मी वैकेंसी डिटेल
इंडियन आर्मी में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उनमें ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई मद्रास में 170 पद, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला-पाठ्यक्रम के 22 पद, वायुसेना अकादमी हैदराबाद के 32 पद, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई मद्रास के 17 पद शामिल हैं।
इंडियन आर्मी वैकेंसी योग्यता
इंडियन आर्मी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है। नेवल एकेडमी पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियर में बैचलर डिग्री, एयरफोर्स एकेडमी के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या कक्षा 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स से पासआउट होना अनिवार्य है।
इंडियन आर्मी आवेदन शुल्क
341 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जो आवेदन शुल्क का निर्धारण किया गया है उसके अनुसार सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए, एनए और सीडीएस यानी कि कंबाइंड डिफंेस सर्विस एग्जामिनेशन परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को प्रस्तावित है। जिसमें पहले चरण का रिटन टेस्ट अभ्यर्थियों का लिया जाएगा।
इंडियन आर्मी आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें रिक्रूटमेंट के लिंक पर जाएं। इसके बाद डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 की लिंक एक्टिव होगी। अब एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर जाकर अगले पेज पर मांगी समस्त जानकारियां अभ्यर्थियों को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फार्म के साथ अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान करें।