BPNL Vacancy 2022: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, भारतीय पशुपालन निगम में 12वीं पास के लिए निकली 7875 पदों पर भर्ती
BPNL Vacancy 2022: पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited) की तरफ से 2022 के अंतर्गत 7875 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (online application) आमंत्रित किए गए हैं।
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022:
BPNL Vacancy 2022: पद विवरण
कुल मिलाकर 7865 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है पदों के विवरण इस प्रकार है-
- प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी
- प्रशिक्षण प्रभारी
- प्रशिक्षण समन्वयक
- प्रशिक्षण सहायक
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022) के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10th/12th/Graduate/Diploma/PG होना चाहिए।
BPNL Vacancy 2022: आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों के न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी I
BPNL Vacancy 2022: आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क चालान के माध्यम से देना होगा, आवेदन शुल्क इस प्रकार है
- प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी : Rs. 944/-
- प्रशिक्षण प्रभारी : Rs. 826/-
- प्रशिक्षण समन्वयक : Rs. 708/-
- प्रशिक्षण सहायक : Rs. 590/-
BPNL Vacancy 2022: भर्ती प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verifications) और इंटरव्यू (interview) के माध्यम से होगा एग्जाम यहां पर कुल मिलाकर 10 अंको का होगा जिसमें लिखित परीक्षा 50 अंक का और 50 अंक इंटरव्यू का होगा आपको पास करने के लिए 36% अंक लाने होंगे तभी जाकर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आएगा।
BPNL Vacancy 2022: वेतन
पदों के अनुसार सैलरी भी विभिन्न प्रकार के यहां पर आपको दी जाएगी जिनका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
- प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी: 21700/-
- ट्रेनिंग चार्ज : 18500/-
- ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर: 15600/-
- प्रशिक्षण सहायक: 12800/-
BPNL Vacancy 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 17-11-2021
आवेदन की आखिरी तिथि : 03-02-2022