आयुष विभाग में मेडिकल ऑफिसर की निकली 611 पदों की भर्ती, जाने सैलरी और आवेदन का समय
UPPSC Ayurveda Medical Officer Vacancy 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयुर्वेद मेडिकल ऑफीसर (ayurveda medical officer) के लिए 611 पद के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 5 सितंबर 2022 तक अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अंतिम समय दिया गया है। इसके पश्चात दिए गए आवेदनों पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा।
क्या चाहिए योग्यता
इन सभी 611 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास विश्वविद्यालय से आयुर्वेदिक पद्धति में उपाधि, भारतीय चिकित्सा परिषद की आयुर्वेद में 5 वर्ष की उपाधि या फिर डिप्लोमा का होना आवश्यक है। साथ ही आयुर्वेदिक या एलोपैथिक चिकित्सालय औषधालय में काम करने का 6 महीने का अनुभव सोना चाहिए।
आरक्षण इस तरह
बताया गया है कि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए 611 पद हैं। जिसमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 435, ईडब्ल्यूएस के लिए 61, ओबीसी के लिए 58, एससी के लिए 29 व एसटी के लिए 28 पद निर्धारित किए हुए हैं।
आयु और वेतनमान
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वही बताया गया है कि वेतनमान 56100 से लेकर 177500 रुपए तक दी जाएगी। आवेदन करने की फीस 150 रुपए निर्धारित की गई है।
ऑनलाइन माध्यम से करें आवेदन
अब भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाएं। इसके बाद नोटिफिकेशन और आवेदन निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। जानकारी एकत्र करने के बाद भर्ती नोटिफिकेशन के आगे अप्लाई पर क्लिक कर आवेदन कंप्लीट करें। इसके पश्चात आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन को सबमिट करें और रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।