पुलिस कास्टेबल के 1334 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कांस्टेबल पदों को भरने के लिए 1334 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफीशियली वेबसाइट पर जाकर पूरी तरह से नोटीफिकेशन पढ़ सकते हैं।
नोटीफिकेशन में दी गई जानकारी की माने तो पिछली बार सर्वर में दिक्कत आने की वजह से आवेदकों को शुल्क जमा में करने में परेशानी हुई थी। लेकिन इस बार आवेदकों को 100 रूपए कोविड शुल्क भी देना होगा। इस बार की भर्ती में इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। कुल 1334 पदों पर भर्ती आयोजित की गई है। जिसमें 932 पद पुरूष एवं 311 पद महिला व 91 पद पुरूष कांस्टेबल के पद है।
ऐसे आयोजित होगी भर्ती प्रक्रिया
विभाग द्वारा जारी किए गए नोटीफिकेशन की माने तो यह भर्ती प्रक्रिया के लिए 6 चरण में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सभी डीआरसी भर्ती के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। इस भर्ती का पहला चरण ऑन लाइन रिक्यूटमेंट व एप्लीकेशन फीस जमा करना होगा। जबकि अगले चरण में भर्ती शेड्यूल व स्थान नोटिफाई होंगे। जिसके बाद शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की स्कूटनी व मेडिकल परीक्षण आदि आयोजित कराया जाएगा। इस भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफीशियली वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की आफीशियली वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद एप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अपनी पूरी जानकारी भरकर इसे सबमिट कर दें। इसके बाद फार्म फीस भरे एवं इसकी एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें।