Jobs

AIIMS Raipur Recruitment 2023: एम्स रायपुर में निकली भर्ती, अभ्यर्थी योग्यता व चयन प्रक्रिया जान लें

Sanjay Patel
4 Jan 2023 11:45 AM IST
AIIMS Raipur Recruitment 2023: एम्स रायपुर में निकली भर्ती, अभ्यर्थी योग्यता व चयन प्रक्रिया जान लें
x
AIIMS Raipur Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में भर्ती निकाली गई है। विभागों के लिए भारत सरकार रेजिडेंसी योजना के अनुसार 112 सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) पदों पर भर्ती किया जाना है।

AIIMS Raipur Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में भर्ती निकाली गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स रायपुर ने विभागों के लिए भारत सरकार रेजिडेंसी योजना के अनुसार 112 सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है।

एम्स वैकेंसी योग्यता व आयु सीमा

एम्स रायपुर में 112 सीनियर रेजिडेंट पदों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में पीजी मेडिकल डिग्री एमडी अथवा एमएस या डीएनबी डिप्लोमा होना अनिवार्य है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पदों के अभ्यर्थियों की जो आयु सीमा का निर्धारण किया गया है उसके अनुसार अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

एम्स वैकेंसी चयन प्रक्रिया व फीस

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म के साथ 1 हजार रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकते हैं।

एम्स वैकेंसी दस्तावेज

एम्स वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह दस्तावेज होना आवश्यक हैं। दस्तावेजों में योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड शामिल है। इसके साथ ही उनके पास जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

एम्स वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

एम्स रायपुर वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।

Next Story