Indian Post Office 2023 में 98083 पदों पर निकली भर्ती, ये रही Latest Update
Indian Post Office Recruitment 2023
Indian Post Office Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में कई अलग-अलग पदों पर भर्ती होनी है। डाक विभाग ने इसके लिए कुल 98083 पद निकाले हैं। इन पर बहुत जल्दी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो 31 जनवरी 2023 से प्रक्रिया में अवश्य शामिल हो। आइए स्थिति के संबंध में विधिवत जानकारी एकत्र करें।
क्या है आयु सीमा
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इंडियन पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 में शामिल होने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वही अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
किन पदों पर होनी है भर्ती
भारतीय डाक विभाग देशभर के बेरोजगारों को नौकरी का सुनहरा अवसर दे रहा है। इसके लिए कुल 98083 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें बताया गया है कि पोस्टमैन के लिए ऑन 59099, कार्ड के लिए 1445, मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस के लिए 37539 पद निश्चित किए गए हैं।
क्या है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदकों को एक निश्चित आवेदन शुल्क देना होगा। बताया गया है कि आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग तथा ओबीसी वर्ग के लोगों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे। वही एससी एसटी आवेदकों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
कैसे होगी भर्ती
बताया गया है कि इंडियन पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के 10वीं और 12वीं के प्रतिशत के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। इस मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
कहा गया है कि उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। आवेदक चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बताया गया है कि इंडियन पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को खोलें और रजिस्ट्रेशन करें।
मांगी गई जानकारी भरते हुए प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदन को सबमिट कर दें। साथ ही आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जानकारी के लिए रखें।