यहां शिक्षकों के 9760 पदों पर निकली भर्ती, शुरू हो गई फॉर्म भरने की प्रक्रिया
Rajasthan Teacher Vacancy 2022: शिक्षक बनने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को एक अच्छा मौका मिलने जा रहा हैं और राज्य की माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालयों में रिक्त पड़े विभिन्न विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापको की भर्ती की जा रही है। जिसके लिए पात्रता रखने वाले लोग तय समय पर अपना आवेदन फार्म भर सकते है।
3760 पदों पर होगी भर्ती
जानकारी के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान में होने वाली 3760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कर रहा है। फार्म भरने की शुरूआत 11 अप्रैल 2022 की गई है और 10 मई तक फार्म भरे जा सकेगें। इसके लिए आवेदकों को ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा दी गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, या फिर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से राज्य सरकार के एसएसओ पोर्टल पर जा सकते हैं, जहां रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
विषय वार शिक्षकों को भरे जाएगें पद
आरपीएससी ने सीनियर टीचर भर्ती के लिए अधिसूचना 5 अप्रैल 2022 को जारी की थी। जिसके तहत अंग्रेजी विषय के लिए 1688 रिक्तियां, हिंदी के लिए 1298, गणित के लिए 1613, संस्कृत के लिए 1800, विज्ञान के लिए 1565, सामाजिक विज्ञान के लिए 1640, पंजाबी के लिए 70 और उर्दू के लिए 106 रिक्तियों की घोषणा की गई है।
ये है शर्ते
वरिष्ठ अधायापक पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित विषय में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों को हिन्दी लिखने एवं संस्कृति का ज्ञान जरूरी है। 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग फार्म भर सकते है। आवेदन फार्म भरने के लिए 350 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।