SBI में निकली 868 पदों पर भर्ती, केवल यह कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में आवश्यक है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बगैर अभ्यर्थी एसबीआई ऑफिशियल वेबसाइट जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इन पदों के लिए आवेदन मात्र एसबीआई और ई- एबीस से रिटायर कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। आईएएस पूरी भर्ती के संबंध में जानकारी प्राप्त करें।
कौन कर सकता है आवेदन
जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक आफ इंडिया ने आरबीओ के कुल 868 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर एसबीआई और ई- एबीस से रिटायर कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। ये वह कैंडिडेट है जो 60 साल की उम्र में बैंक की सर्विस पूरी होने पर सही तरीके से रिटायर हुए हैं। इन पर कोई आरोप-प्रत्यारोप न लगा हो ऐसे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही बताया गया है कि बैंक के वह कर्मचारी जिन्होंने वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया है, रिजाइन किया था या जिन्होंने किसी कारणवश बैंक को छोड़ दिया था वह आवेदन नहीं कर पाएंगे।
कब से होगा आवेदन
जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आरबीओ पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। जानकारी के अनुसार 10 मार्च से आवेदन किया जाने लगा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2023 है।
शैक्षणिक योग्यता के संबंध में बताया गया है कि बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी होने के दशा में कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं मांगी गई है। लेकिन इनका चयन परीक्षा के बाद होगा। कुल आवेदन प्राप्त होने के पश्चात आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के पश्चात कैंडिडेट तय करने की जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी।