Central Bank of India में 5000 पदों पर निकली भर्ती, कब तक कर सकेंगे आवेदन जान लें
Central Bank of India Recruitment 2023: बैंक में नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां अप्रेंटिस के पदों पर 5 हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 मार्च से प्रारंभ कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित की गई है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वैकेंसी क्वालिफिकेशन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कुल 5 हजार पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। अप्रेंटिस के इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। जबकि इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा निर्धारित की गई है। उनकी आयु सीमा 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सेंट्रल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा। जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन 3 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को 600 रुपए और बाकी सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के दौरान 800 रुपए शुल्क अदा करना होगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिलेक्शन प्रोसेस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल रहेंगे। इस वैकेंसी के माध्यम से देश भर के कई राज्यों में भर्ती की जानी है। जिस ब्रांच के लिए अभ्यर्थी का चयन होता है उसी के हिसाब से सैलरी प्रदान की जाएगी। इस वैकेंसी में रूरल और सेमी अर्बन ब्रांच के लिए 10 हजार रुपए सैलरी है। अर्बन ब्रांच के लिए 15 हजार रुपए और मेट्रो ब्रांच के लिए 20 हजार प्रति महीना सैलरी प्रदान की जाएगी।