Rajasthan Patwari Recruitment 2021: राजस्थान में खुली पटवारियों के लिए भर्ती, 29 जुलाई तक करें आवेदन
नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (Rajasthan Staff Selection Board Jaipur) ने पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2019 (Patwari Direct Recruitment Exam 2019) का आवेदन करने के लिया अप्लीकेशन विंडो एक बार फिर से ओपेन किया है। राजस्थान सरकार के राजस्व मण्डल में 5378 पटवारी की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी डेट 29 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है।
उम्मीदवार के पास होनी चाहिये यह योग्यता
राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 (Rajasthan Patwari Recruitment 2021) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और नीलेट का ओ लेवल सर्टिफिकेट या कोई अन्य कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस डेट पर होगी परीक्षा
बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही साथ निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत लंबित चल रही भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों की भी घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा।