Railway Recruitment 2021: रेलवे में बिना परीक्षा दिए मिल रही है नौकरी, एक हज़ार से अधिक पदों में होगी भर्ती
सांकेतिक तस्वीर
Railway Recruitment 2021: इंडियन रेलवेस में 1600 पदों की भर्ती होनी है। खास बात तो ये है कि इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मेदारों को कोई भी परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी बल्कि सीधे भर्ती होगी। विभाग द्वारा इसके लिए बाकायदा नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
इन पोस्ट में होगी भर्ती
उत्तर रेलवे में अप्रेंटिस के लिए 1600 पोस्ट निकाली गईं हैं जिसके लिए आवेदन दिसंबर तक होने हैं। रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पोस्ट में कारपेंटर, पेंटर, क्रेन मेकेनिक, फिटर, वेल्डर, मल्टीमिडया वेब डिज़ाइनर, इलेक्ट्रिशियन , वायरमैन, स्टेनोग्राफर, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर जैसे पदों में भर्ती होगी। यूपी के प्रयागराज में 703, झाँसी में 480 और झाँसी वर्कशॉप में 185 सहित आगरा डिवीज़न में 296 पदों में नियुक्ति होगी।
मैरिट के आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन मैरिट के आधार पर होगा। इसके लिए आवेदन करने वालों के पास 10th में 50% अंक होने चाहिए। जो जिन लोगों के अंक ज़्यादा होंगे उनकी भर्ती हो जाएगी, भर्ती में इंटरव्यू भी नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा कई पोस्ट में 8th पास और आईटीआई डिप्लोमा में भी पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने वालों की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
रेलवे अप्रेंटिसशिप में भर्ती होने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होगा ,ये अप्रेंटिसशिप सिर्फ एक साल के लिए होगा, इसके साथ देश में होने वाली रेलवे भर्ती में प्राथमिकता मिलती है