Jobs

रेलवे ने निकाली हजारों पदों पर भर्तियां, 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Indian Railways Recruitment 2022
x
रेलवे विभाग में अप्रैंटिस 5636 रिक्त पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है।

Indian Railway Recruitment 2022: रेलवे विभाग आईटीआई होल्डर युवाओं के लिए अप्रैंटिस के रिक्त पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत युवा ऑन लाइन आवेदन फार्म भरकर उक्त पदों में नौकरी कर सकते है।

5636 पदों पर होगी भर्ती

जानकारी के तहत नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे, रेलवे भर्ती सेल ने कटिहार और टीडीएच वर्कशॉप, अलीपुरद्वार, रंगिया वर्कशॉप और यूनिट्स में 5636 अप्रैंटिस रिक्त पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक भरे जा सकते है।

ये है शर्ते

रेलवे अप्रैटिस के लिए आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता-कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई। आवेदक की उम्र 15 से 24 वर्ष, गणना दिनांक 1 मई 2022 के आधार पर होगी।

जबकि चयन का जो आधार उसके तहत मेरिट लिस्ट जो कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 और आईटीआई की मार्कशीट को समायोजित करके बनाई जाएगी। तो वही आवेदन शुल्क 100 रूपये, ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आवेदक अपना फार्म भर सकते है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story