Police Constable Recruitment 2021: तैयार हो जाओ जवानों, 25 हज़ार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती होने वाली है
CG_POLICE SI
UP Police Constable Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट जल्द ही पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला है। ऐसा बताया गया है की 25 हज़ार लोगों को इस चयन प्रक्रिया के बाद बतौर पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दी जाएगी। फ़िलहाल ये भर्तियां कब से शुरू होंगी और इसकी परीक्षा कब होगी इसके बारे में डिपार्टमेंट ने कोई सुचना जारी नहीं की है। हालाँकि अगले महीने एक नोटिफिकेशन आने की उम्मीद है
25 हज़ार कांस्टेबल की भर्ती होगी
25,000 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए अगले महीने यूपी पुलिस डिपार्टमेंट सूचना जारी कर सकता है. वैकेंसी निकलने पर 18 से 22 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा.
सिर्फ 12 पास होना चाहिए उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही यूपी पुलिस में 25,000 पदों पर भर्ती निकालने वाली है. इन पदों के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही डीजीपी मुख्यालय ने इन पदों पर भर्ती का अधियाचन बोर्ड को भेजा था. बताया गया है कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए अगले महीने सूचना जारी कर हो सकती है .
इस परीक्षा के लिए आये 15 लाख आवेदन
ता दें कि 9534 पदों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से निकाली गई नागरिक पुलिस, सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व अग्निशमन विभाग में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के लिए परीक्षा जारी है. कुल 9534 पदों के लिए 15 लाख आवेदन आए हैं. आखिरी परीक्षा के लिए आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा.