PM ROJGAR MELA 2023: 71000 बेरोजगारों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, साल का पहला रोजगार मेला आज
PM ROJGAR MELA 2023
PM ROJGAR MELA 2023: आज का दिन देश के कुछ बेरोजगार युवकों के लिए बेहद ख़ास है. शुक्रवार 20 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी देश भर के 71000 युवाओं को नौकरी की सौगात देने जा रहें हैं. वे इन बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेगे.
बता दें आज शुक्रवार 20 जनवरी 2023 को साल का पहला रोजगार मेला होने जा रहा है. जिसमें पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे.
पीएम रोजगार मेला के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों को संबोधित भी करेंगे.
बताते चलें कि 2023 यानि इस साल के अंत तक केंद्र की मोदी सरकार ने 10 लाख नौकरियां देने का टारगेट सेट किया है. इसके पिछले साल 2022 में दो रोजगार मेलों का आयोजन हुआ था, जिनमें 1 लाख 46 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. आज साल के पहले रोजगार मेले में 71 हजार और युवाओं को नौकरी दी जाने वाली है, जिसके लिए नियुक्ति पत्र पीएम मोदी वितरित करने वाले हैं.
क्या है पीएम रोजगार मेला? (What is PM ROJGAR MELA)
पीएम मोदी ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने के लिए पिछले साल 'रोजगार मेला' अभियान शुरू किया था. पीएमओ ने कहा कि यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.
विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में रोजगार का हाल बहुत बुरा है. राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेता समय-समय पर यह आवाज उठाते रहे हैं.
इन्हीं आलोचना का जवाब देने के लिए मोदी सरकार ने रोजगार मेला शुरू किया है. इस अभियान के तहत पीएम मोदी पहले भी 1 लाख 46 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं.
रोजगार मेलों का आयोजन देशभर में किया जा रहा है. इसके लिए मोदी सरकार के अलग-अलग मंत्रियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग ठाकुर समेत 45 मंत्री रोजगार मेलों के जरिए रोजगार बांट रहे हैं.