MP Patwari Exam 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च से, अभ्यर्थियों को 200 सवालों के देने होंगे जवाब
MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा पटवारी भर्ती के लिए परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। एमपीपीईबी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा। परीक्षा के माध्यम से कुल 9073 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र मप्र कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी पटवारी वैकेंसी एग्जाम सब्जेक्ट्स
एमपी पटवारी वैकेंसी अंतर्गत रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस वैकेंसी में इन विषयों से संबंधित प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे जाएंगे। जिसमें जनरल नालेज/साइंस विषय से संबंधित 25 नंबर के प्रश्न रहेंगे। जबकि जनरल इंग्लिश के 25 नंबर, जनरल हिंदी के 25 नंबर, जनरल मैथ्स के 25 नंबर, जनरल कम्पयूटर नॉलेज के लिए 25 नंबर, जनरल नॉलेज एंड एप्टीट्यूट के लिए 25, जनरल रीजनिंग एबिलिटी के लिए 25, जनरल मैनेजमेंट के लिए 25 नंबर के प्रश्न हल करने होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं जिसे वह डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी पटवारी वैकेंसी एग्जाम पैटर्न
एमपीपीईबी द्वारा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा कुल 200 नंबरों के लिए रहेगी जिसमें प्रश्नों की संख्या भी 200 ही रहेगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किए गए हैं। हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। यह परीक्षा दो पॉलियों में ली जाएगी। इस वैकेंसी में सभी भर्तियां ग्रुप 2 के तहत राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में की जाएंगी। बैकलॉग से 328 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएंगी। जबकि डायरेक्ट भर्ती से कुल 8661 पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी में संविदा के आधार पर 84 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।