MP TET 2023: एमपी टीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया व एग्जाम की तारीख जान लें
MP TET 2023: मध्यप्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 (एमपी टीईटी) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (एमपी पीईबी) ने अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने व टेस्ट की तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक एमपी टीईटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से प्रारंभ की जाएगी। टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे।
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की डेट
एमपी पीईबी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक एमपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 1 मार्च 2023 से प्रारंभ की जाएगी। जबकि इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी। बताया गया है कि 27 जनवरी को रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा। जबकि उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में करेक्शन कराने के लिए 27 जनवरी से 01 फरवरी तक का मौका दिया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपने फॉर्म में गलतियांे का सुधार करवा सकेंगे।
एमपी टीईटी योग्यता व आयु सीमा
एमपी टीईटी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही बीएड होना चाहिए। जबकि एमपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है। अभ्यर्थियों के आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर तय की जाएगी।
एमपी टीईटी आवेदन प्रक्रिया
एमपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को सबसे पहले मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात हाईस्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिंक पर जाएं। अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव होगी। इस दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल अभ्यर्थी चेक करें। अब रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 660 रुपए शुल्क एमपी टीईटी के लिए चुकाना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह शुल्क 360 रुपए निर्धारित किया गया है।