Jobs

MP PNST 2022: एमपी प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, योग्यता व कब होगी परीक्षा जान लें

Sanjay Patel
15 Jan 2023 3:29 PM IST
MP PNST 2022: एमपी प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, योग्यता व कब होगी परीक्षा जान लें
x
MP PNST 2022: एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2022 (एमपी पीएनएसटी) के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से प्रारंभ की जाएगी।

MP PNST 2022: एमपी प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2022 (एमपी पीएनएसटी) के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से प्रारंभ की जाएगी। इस टेस्ट के माध्यम से 1050 रिक्तियों को भरा जाएगा।

प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट योग्यता

एमपी पीईबी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों के पास बीएससी नर्सिंग में एडमीशन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की कक्षा हायर सेकेण्ड्री भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी (अनिवार्य) विषयों को लेकर कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने आवश्यक है। इन अंकों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत की छूट रहेगी अथवा एमपी में संचालित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल से समान विषयों में 45 प्रतिश अंकों के साथ कक्षा हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट एज लिमिट

प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की जो आयु सीमा निर्धारित की गई है उसके अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट डेट

एमपी पीएनएसटी का आयोजन 8 जून को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा। पहली पॉली में अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। जबकि परीक्षा का समय 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा। वहीं दूसरी पॉली की परीक्षा का समय 2 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। इस दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश पढ़ने के लिए दस मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट आवेदन प्रक्रिया

प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एमपी पीएनएसटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से प्रारंभ होगी। जबकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने की अंतिम तिथि 1 मार्च निर्धारित की गई है। प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के माध्यम से 1050 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को 400 रुपए जमा करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह निःशुल्क रखा गया है।

Next Story