Vidhansabha Recruitment 2023: विधानसभा में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 69 पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
Vidhansabha Recruitment 2023: विधानसभा में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पर कुल 69 पद रिक्त बताए गए हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गई है।
विधानसभा वैकेंसी डिटेल्स
बिहार विधानसभा द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां पर कुल 69 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार यह पद विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड के बताए गए हैं। हालांकि इस वैकेंसी के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी तब अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे।
विधानसभा वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
विधानसभा द्वारा निकाली गई सिक्योरिटी गार्ड वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जबकि इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इस वैकेंसी में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
विधानसभा वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर Latest Recruitments के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां Applying Online for the post of Security Guard के लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर जाकर Online Apply के लिंक पर क्लिक करें। यहां पर मांगी गई समस्त जानकारियां भरकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। इसके पश्चात अभ्यर्थी चाहें तो आवश्यकता अनुसार इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं। इस वैकेंसी में आवेदन के बाद अभ्यर्थियों का चयन एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि अभी एग्जाम डेट तय नहीं की गई है।
विधानसभा वैकेंसी आवेदन शुल्क
बिहार विधानसभा की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मई तक किए जा सकेंगे। आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को यह शुल्क 675 रुपए अदा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 180 रुपए निर्धारित किया गया है।