नौसेना भर्ती 2022: 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में भर्ती, एक लाख रुए तक सैलरी मिलेगी
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना यानी Indian Navy ने 10th पास कैंडिडेट्स के लिए लाखों के पैकेज वाली भर्ती निकाली है. नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है. इंडियन नेवी भर्ती के तहत टोटल 49 पदों में वेकेंसी निकली है. जिसमे न्यूनतम पात्रता 10वीं पास है. कैंडिडेट्स की उम्र 18 से ज़्यादा और 25 से कम होनी चाहिए
नौसेना भर्ती 2022: नौसेना भर्ती में ग्रुप बी के तहत लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट क्लासिफाइड के 6, ग्रुप 3 के तहत सिवियन मोटर ड्राइवर के 40 पद और स्टाफ नर्स के 3 पदों में भर्ती होनी है.
नौसेना भर्ती पोस्ट 2022:
- Library and Information Assistant Group 'B'' (NG)- 6 पद
- Civilian Motor Driver (Ordinary Grade) Group 'C' (NG)- 40 पद
- Staff Nurse - 3 पद
इंडियन नेवी भर्ती 2022:
भारतीय नौसेना में ऊपर दिए गए पदों में नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को पहले तो आवेदन भेजना होगा, मैरिट के हिसाब से अप्लीकेशन शॉर्टलिस्ट होंगे। इसके बाद सभी लोगों का रिटेन एग्जाम होगा जिसमे MSQ जैसे सवाल होंगे। सिविलयन मोटर ड्राइवर वाले पद के लिए आवेदन करने वालों को ड्राविंग टेस्ट भी देना होगा। इसके बाद जो सबसे अच्छे अंक पाएंगे उन्हें नौसेना में नौकरी मिल जाएगी
सिलेक्टेड उम्मीदवारों को वेस्टर्न नेवल कमांड (Western Naval Command) के कंट्रोल में किसी भी यूनिट में तैनात होना पड़ेगा। नौसेना की जरुरत के अनुसार चयनित कैंडिडेट्स देश में किसी भी नेवल यूनिट, फॉर्मेशन में नौकरी करने के लिए ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
नौसेना भर्ती आवेदन 2022
Indian Navy Recruitment Application: आवेदन करने के लिए आपको पहले फॉर्म भरना होगा जो यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने होगा। इसके बाद फॉर्म भरकर 'Flag Officer Commanding-in-Chief (for CCPO), Headquarters, Western Naval Command, Ballard Estate, Near - Tiger Gate, Mumbai - 400001 'पते पर भेजना होगा।
स्टाफ नर्स की सैलेरी 44,900 से 1,42,400 रुपए तक होगी, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक तक वेतन मिलेगा और सिविलियन मोटर ड्राइवर को 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक सैलरी मिलेगी