MPPGCL Recruitment 2023: एमपी पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड वैकेंसी की आवेदन तिथि बढ़ी, 453 पदों पर होगी भर्ती
MPPGCL Recruitment 2023: मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। जिससे अब अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकेंगे जो अभी तक नहीं कर सके हैं। यहां जेई, एई और अन्य पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। योग्यत अभ्यर्थी अब एमपीपीजीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर 23 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।
एमपीपीजीसीएल वैकेंसी डिटेल्स
एमपीपीजीसीएल द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें सहायक अभियंता के 19 पद, लेखा अधिकारी 46, फायर ऑफिसर 2, विधि अधिकारी 2, शिफ्ट केमिस्ट 15, मैनेजर के 10 पद बताए गए हैं। जबकि जूनियर इंजीनियर के 70 पद, जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर 280, मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव 4, लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव 4, मैनेजर का 1 पद शामिल है।
एमपीपीजीसीएल वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, एमबीए, पीजीडीएम, सीए डिग्री, डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 43 से 48 वर्ष निर्धारित की गई है।
एमपीपीजीसीएल वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा। जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में इस वैकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च निर्धारित की गई थी जिसे आगे बढ़ाकर 23 मार्च कर दिया गया है। आवेदन तिथि को आगे बढ़ाए जाने से उम्मीदवारों को फायदा मिल सकेगा।
एमपीपीजीसीएल वैकेंसी आवेदन शुल्क
ठस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए एमपी अधिवास के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यह शुल्क 1200 रुपए देना होगा। चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग प्रोसेस, कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के सभी प्रश्न एमसीक्यू होंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस एण्ड एप्टीट्यूड व संबंधित विषयों के प्रश्न शामिल रहेंगे।