MP Government Job Form: एमपी में 10th पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, जानें सबकुछ
MP Government Job Form: ट्रॉपिकल फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (TFRI) जबलपुर ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और टेक्नीशियन के पदों सहित कई वेकेंट सीटों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 10th और 12th पास लोग आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों को TRFI में नौकरी करनी हैं (Jobs In Tropical Forest Research Institute Jabalpur) उन्हें MP TRFI Recruitment 2022 के लिए 5 मार्च तक आवेदन करना होगा।
बता दें कि 7 फरवरी से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 5 मार्च तक जारी रहेगी
MP TRFI Recruitment 2022
- टेक्निकल असिस्टेंट के 9 पद
- स्टेनोग्राफर के 2 पद
- लोवर डिवीजन क्लर्क के 9 पद
- टेक्नीशियन के 3 पद
- फारेस्ट गार्ड के 3 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ के 16 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं
क्या कोई टेस्ट होगा
बिलकुल होगा ऐसे ही थोड़ा ही नौकरी मिल जाएगी। आवेदन भरने के बाद सभी उम्मीदवारों की परीक्षा होगी इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा और इसी के साथ स्किल टेस्ट भी होगा। जिसमे कम्प्यूटर से जुडी स्किल भी टेस्ट की जाएगी।
नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ेगा
सबसे पहले तो टेक्निकल पद में नौकरी पाने के लिए बेचलर की डिग्री होनी चाहिए, और स्टेनोग्राफर, लोवर डिवीजन क्लर्क, फारेस्ट गार्ड जैसी नौकरी के लिए 12th पास होना चाहिए। टेक्निकल के लिए उम्र 21 से 30 और नॉन टेक्निकल के लिए 18 से 30 होनी चाहिए। बाकि पदों में न्यूनतम उम्र 18 से 27 है। और जिनको आरक्षण मिलता है उन्हें इसमें भी छूट मिल जाएगी।
कितना फीस लगेगी
इसके लिए आपको MPonline की वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होगा। जनरल, ओबीसी, EWS वालों को 1300 और ST/SC वालों को सिर्फ 800 रुपए का फॉर्म भरना होगा।