Jobs

BTSC Recruitment 2023: बीटीएससी में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, यह होनी चाहिए योग्यता व आयु सीमा

Sanjay Patel
4 May 2023 12:55 PM IST
BTSC Recruitment 2023: बीटीएससी में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, यह होनी चाहिए योग्यता व आयु सीमा
x
BTSC Recruitment 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) की ओर से फार्मासिस्ट के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यहां पर कुल 1539 पदों को भरा जाना है।

BTSC Recruitment 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) की ओर से फार्मासिस्ट के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यहां पर कुल 1539 पदों को भरा जाना है। भर्ती के पूर्व में आवेदन की लास्ट डेट 4 मई निर्धारित की गई थी जिसे विभाग ने आगे बढ़ा दिया है। बीटीएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अब अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 19 मई तक कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन प्रक्रिया से वंचित रह गए थे उन्हें एक और अवसर प्रदान किया गया है।

बीटीएससी फार्मासिस्ट वैकेंसी डिटेल्स

बीटीएससी द्वारा कुल 1539 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यह वैकेंसी फार्मासिस्ट के लिए निकाली गई है। जिसके तहत जनरल के लिए 561 पद, ईडब्ल्यूएस 132 पद, अनुसूचित जाति 321 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 22 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 333 पद, पिछड़ा वर्ग 105 पद, पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 65 पद हैं।

बीटीएससी फार्मासिस्ट वैकेंसी क्वालिफिकेशन

बिहार तकनीकी सेवा आयोग की फार्मासिस्ट वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स किया होना अनिवार्य है। बिहार फार्मेसी काउंसिल में भी अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।

बीटीएससी फार्मासिस्ट वैकेंसी एज लिमिट व सैलरी

फार्मासिस्ट वैकेंसी 2023 के लिए अभ्यर्थियों न्यूनतम आयु सीमा 31 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में शासन की गाइड लाइन के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। फार्मासिस्ट पद पर चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 500-20200 और ग्रेड पे 2800 होगी।

बीटीएससी फार्मासिस्ट वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

इस वैकेंसी में आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों को एक और मौका प्रदान किया गया है। जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे वह आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले www.btsc.bih.nic.in एवं www.pariksh.nic.in पर जाना होगा। जहां आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास केवल 19 मई तक का ही मौका है।

Next Story