लाखो उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर! सरकारी शिक्षकों के 9712 पदों पर भर्ती को लेकर आया Latest Update, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, फटाफट से जानें
Rajasthan Teacher Bharti 2023 Last Date: माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा असिस्टेंट टीचर पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जिससे अब वह अभ्यर्थी भी इस वैकेंसी में शामिल हो सकेंगे जिन्होंने अब तक अपना आवेदन नहीं किया है। जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों के आवेदन करने की तिथि पूर्व में 1 मार्च थी जिसको अब आगे बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च तक कर सकेंगे।
असिस्टेंट टीचर वैकेंसी डिटेल्स
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान में सहायक शिक्षक भर्ती में 604 पद टीएसपी क्षेत्र में और 9108 पद गैर टीएसपी क्षेत्र वाले बताए गए हैं। यहां कुल 9712 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च निर्धारित की गई थी जिसे अब आगे बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों को आवेदन करने का एक और अवसर प्रदान किया गया है।
असिस्टेंट टीचर वैकेंसी क्वालिफिकेशन
इस वैकेंसी में असिस्टेंट टीचर लेवल 1 के लिए इंग्लिश मीडियम में उच्चतर माध्यमिक में 50 प्रतिशत अंक, प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा, REET लेवल 1 की परीक्षा पास होनी चाहिए। जबकि असिस्टेंट टीचर के लिए इंग्लिश मीडियम में संबंधित विषय (गणित/अंग्रेजी) में ग्रेजुएट 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। इसके साथ ही बीएड अथवा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा और राजस्थान SET परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
असिस्टेंट टीचर वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
असिस्टेंट टीचर वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राजस्थान राज्य भर्ती पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां भर्ती अनुभाग पर जाकर उस लिंक पर जाएं जहां सहायक शिक्षक, स्तर-1 और सहायक शिक्षक स्तर-2 संविदात्मक भर्ती 2023 लिखा हो। अब यहां पर अप्लाई नाउ पर क्लिक कर एसएसओआईडी/यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से अप्लाई करें। अब आवेदन फॉर्म भरकर समस्त दस्तावेजों को अपलोड करते हुए सबमिट पर क्लिक करें। इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। मेरिट तैयार कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।