Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान हाई कोर्ट में निकली वैकेंसी, क्वालिफिकेशन व एज लिमिट फटाफट जान लें
Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य अभ्यर्थी Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको Rajasthan High Court Stenographer Bharti 2023 से संबंधित समस्त जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। आवेदन करने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, परीक्षा पैटर्न आदि क्या रहेगी।
HCRAJ Stenographer Vacancy Details 2023:
राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 भर्ती 2023 के तहत Rajasthan Stenographer Recruitment स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती की जाएगी। यहां कुल 277 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के तहत जिला न्यायालयों में आशुलिपिक ग्रेड तृतीय (हिंदी और अंग्रेजी), जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (तालुक विधिक सेवा समितियो एवं स्थाई लोक अदालतों सहित) के लिए आशुलिपिक ग्रेड सेकंड (हिंदी) के लिए आयोजन किया जा रहा है।
HCRAJ Stenographer Recruitment 2023 Age Limit:
हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों OBC, EWS, SC, ST को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। SC, ST, OBC, EWS कैटेगरी के अभ्यर्थियों के साथ ही महिलाओं को भी अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। उनके आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
HCRAJ Stenographer Vacancy 2023 Application Fee:
Rajasthan High Court Stenographer Bharti 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यह शुल्क देना होगा। General Category के अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि OBC/EWS/MBC के उम्मीदवारों को 550 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं SC/ST/PWD अभ्यर्थियों को 450 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दिया जा सकेगा।
HCRAJ Stenographer Recruitment 2023 Qualification:
Rajasthan High Court Stenographer Asistant Recruitment 2023 वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास कम्प्यूटर कोर्स और स्टेनो का डिप्लोमा होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी और राजस्थानी बोलियों का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए। उन्हें “O” या उच्च स्तरीय प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए। अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम होना चाहिए। अथवा भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए। अथवा वैकल्पिक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा अथवा कोई समकक्ष या उच्च योग्यता होनी चाहिए।
HCRAJ Stenographer Vacancy 2023 Selection Process:
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment राजस्थान उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों का चयन इन प्रक्रियाओं से किया जाएगा। जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आशुलिपि परीक्षण, कौशल परीक्षण होगा। इसके बाद साक्षात्कार व दस्तावेज सत्यापन के साथ ही चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। इंग्लिश शार्टहैंड टेस्ट के लिए 100 नंबर निर्धारित रहेंगे। जबकि हिंदी शार्टहैंड टेस्ट व कम्प्यूटर टेस्ट के लिए भी 100-100 नंबर निर्धारित रहेंगे।
HCRAJ Stenographer Vacancy 2023 Salary:
Rajasthan High Court Stenographer Vacancy हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को दो वर्ष तक 23 हजार 700 प्रति माह परिविक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण काल पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे स्कूल 33 हजार 800 रुपए से 1 लाख 06 हजार 700 रुपए हर महीने प्रदान किया जाएगा।
HCRAJ Stenographer Recruitment 2023 How to Apply:
जो अभ्यर्थी Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हों तो उनको सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.hcraj.in पर जाना होगा। जहां होम पेज ओपन होने के बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई समस्त जानकारियों को सही-सही भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज और फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए अंत में फॉर्म सबमिट कर दें।
HCRAJ Stenographer Vacancy 2023 Apply Last Date:
राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 1 अगस्त 2023 को सक्रिय किया जाएगा। इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी राजस्थान उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान हाईकोर्ट HCRAJ की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।