Jobs

Jobs For Pilot: एक हजार से अधिक पायलट्स की भर्ती करेगा Air India! 470 नए प्लेन खरीद रहा

Jobs For Pilot: एक हजार से अधिक पायलट्स की भर्ती करेगा Air India! 470 नए प्लेन खरीद रहा
x
Air India Pilot Recruitment: एयर इंडिया पायलट भर्ती करने वाला है, कंपनी ने खुद इसका एलान किया है

Jobs For Pilot In Air India: टाटा ग्रुप के अधीन एविएशन कंपनी Air India जल्द 1000 से अधिक पायलट्स की भर्ती करने वाली है. वर्तमान में Air India के पास 1800 से ज़्यादा पायलट्स हैं लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी को एक हजार से अधिक पायलट्स की जरूरत पड़ने वाली है.

एयर इंडिया पायलट भर्ती

Air India Pilot Jobs: एयर इंडिया ने पायलट्स की भर्ती करने के लिए विज्ञापन भी जारी किया है. जिसमे लिखा है कि हम अपने A320, B777, B787 और B737 फ्लीट में कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर्स के साथ-साथ ट्रेनर्स के लिए जॉब ऑफर कर रहे हैं। जिन लोगों ने इन विमानों को उड़ाने की ट्रेनिंग ली है वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

बता दें कि Air India ने यह बताते हुए ख़ुशी जाहिर की है कि Air India में 470 नए प्लेन्स शामिल होने वाले है. कंपनी ने इस डील को कम्प्लीट कर दिया है. Air India ने अबतक के इतिहास में सबसे बड़ा एविएशन आर्डर दिया है. एयर इंडिया ने यह आर्डर फ़्रांस की कंपनी Air Bus और अमेरिकी कंपनी Boing को दिया है. कंपनियां Air India द्वारा आर्डर किए गए विमानों की डिलेवरी इसी साल के आखिर तक करना शुरू कर देंगे। इस साल एयर इंडिया को उसके 31 विमान मिल जाएंगे और बाकी विमान 2025 तक डिलेवर कर दिए जाएंगे फ़िलहाल टाटा ग्रुप के पास 200 विमान हैं.

अब टाटा ग्रुप में विमानों की संख्या बढ़ रही है तो जाहिर है इन्हे उड़ाने के लिए पायलट्स की भी जरूरत पड़ने वाली है. इसी लिए Air India 1000 पायलट्स को नौकरी दे रहा है. बता दें कि Air India ने दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन कंपनी बनने का लक्ष्य तय किया है. Air India द्वारा उठाया जा रहा हर एक कदम उसे उसके मकसद तक आगे बढ़ा रहा है.



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story