Jobs

Jobs For AI Engineers In India: भारत को 4 लाख से ज़्यादा एआई इंजीनियर्स की जरूरत! 51% पोस्ट खाली

Jobs For AI Engineers In India: भारत को 4 लाख से ज़्यादा एआई इंजीनियर्स की जरूरत! 51% पोस्ट खाली
x
Jobs For AI Engineers In India: भारत में AI Engineers की डिमांड काफी ज़्यादा है. कंपनियां डबल सैलरी ऑफर कर रही हैं

Job For AI Engineers: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे ChatGPT, Brat जैसे एप्लीकशन वजूद में आए तो दुनियाभर में AI Engineers की डिमांड इंक्रीस हो गई. भारत में भी एआई इंजीनियर्स की भारी डिमांड और कमी है. भारत की IT कंपनियों को AI Experts की बहुत जरूरत है यहां तक की कंपनियां इन्हे डबल सैलरी में जॉब ऑफर कर रही हैं.

Nasscom के भारत में करीब 4.16 लाख AI प्रोफेशनल्स काम कर रहे हैं जो जरूरत से 51% कम हैं. ऐसे में कंपनियों को अभी भी 4 लाख से ज़्यादा AI Professionals की जरूरत है.

इंडिया की Tech कंपनियां अपना AI Engine बना रहीं

आने वाले समय में Google Search Engine की जरूरत कम पड़ जाएगी। यहां तक कि AI ने Photoshop और Digital Art की अहमियत को भी खत्म कर दिया है. कम्पनियाँ आप अपने App और Software के भरोसे काम नहीं कर सकती हैं. इसी लिए IT कंपनियां अपना AI Engine डेवलप कर रही हैं.

AI Engineers की बहुत डिमांड

भारत में AI Engineers की कमी है, AI से इंजीनियरिंग करने के बाद सीधा विदेश में जॉब ऑफर मिल रहे हैं. जो लोग इंडिया में काम कर रहे हैं वो भी बड़ी कंपनियों में 50% तक के इन्क्रीमेंट में जॉब छोड़ रहे हैं. कई कंपनियां तो दो गुना-तीन गुना इंक्रीमेंट पर हायर कर रही हैं. अफोर्डेबल और स्किल्ड टैलेंट की उपलब्धता के चलते दुनियाभर की कंपनियां भारत, खासतौर पर बेंगलुरू में CGC और R&D हब स्थापित कर रही हैं।

AI ने पूरी दुनिया में क्रांति ला दी है. आप AI से वीडियो, फोटो, निबंध, एप्लीकशन, यहां तक की बिना कुछ किए वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते हैं. AI ऐसी टेक्नोलॉजी है जो खुद से सोचने-समझने की ताकत रखता है. यह हूबहू इंसानों की तरह तो नहीं मगर एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से काफी ज़्यादा स्मार्ट और इंटेलिजेंट है.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story