Teacher Recruitment 2022: टीचरों के लिए 3120 पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
MP Teacher Posting List 2022
Jharkhand Teacher Recruitment 2022: शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयारी में जुटे बेरोजगार युवकों के लिए एक सुनहरा अवसर है। झारखंड में पीजी टीचरों की वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी (Jharkhand Teacher Recruitment Notification 2022) कर दिया गया है। 3120 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 25 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए जो भी इच्छुक अभ्यर्थी हों वह झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी एकत्र कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया कुछ इस तरह
बताया गया है कि झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बताया गया है कि प्लस 2 स्कूलों में 32303 टीचरों की भर्ती होगी। जिसमें नियमित टीचरों के लिए 2855 पद तथा बैकलॉग के लिए 265 पद पर भर्ती की जानी है।
बताया गया है कि 2341 पदों पर सीधी भर्ती होगी। जबकि 779 पदों पर हाई स्कूल के ग्रैजुएट लेवल के टीचरों को भर्ती का मौका दिया जाएगा। इसमें योग्य उम्मीदवारों की कमी होने पर सीधी भर्ती वाले उम्मीदवारों को अवसर दिया जाएगा। अन्यथा दोनों तरह की भर्ती के लिए अलग-अलग पद पहले ही निश्चित किए जा चुके हैं।
आवेदन 25 अगस्त से
जेएसएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 25 अगस्त से आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। बताया गया है कि प्लस टू पीजी टीचरों की परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। जिसमें एमसीक्यू प्रश्न होंगे। जनरल नॉलेज और हिंदी से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं दूसरे पेपर में जिस विषय के लिए भर्ती हो रही है उसके लिए 300 प्रश्न होंगे।
50 प्रतिशत अंक अर्जित करना आवश्यक
बताया गया है कि जिस विषय के लिए भर्ती हो रही है उसमें 50 प्रतिशत का अंत अर्जित करना आवश्यक है। यह अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है। वही आरक्षित वर्ग वालों को 45 अंक पाने पर भी पास माना जाएगा। वहीं बताया गया है कि प्रथम पत्र के 100 अंकों में से 33 अंक पाना आवश्यक है।