भारतीय रक्षा मंत्रालय भर्ती 2023: इंडियन आर्मी ASC में 236 पद पर सरकारी नौकरी का मौका
भारतीय रक्षा मंत्रालय भर्ती 2023: रक्षा मंत्रालय (Indian Defence Ministry) के तहत आने वाले इंडियन आर्मी एएससी सेंटर (साउथ-2) एटीसी में कई तरह के पदों पर 236 वैकेंसी निकाली गई हैं. रिक्तियों में कुक, सीसीआइ, एलडीसी, टिन स्मिथ, नाई, ट्रेड्समैट मेट (लेबर), एमटीएस (चौकीदार), सिविल मोटर ड्राइवर, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन, क्लीनर, वाहन मैकेनिक, पेंटर और बढ़ई जैसे पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड से यानी डाक से आवेदन करना होगा. एक अभ्यर्थी केवल एक ट्रेड के लिए ही आवेदन कर सकता है.
इन पदों में होगी भर्ती
भारतीय रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन आर्मी एएससी सेंटर (साउथ-2) एटीसी में कई तरह के पदों में वेकेंसी निकाली गई है, जिनमें...
- कुक के 2,
- सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के 19,
- एलडीसी के 05,
- ट्रेड्समैन मेट (लेबर) के 109,
- टिन स्मिथ के 8,
- नाई के 3,
- एमटीएस चौकीदार के 17,
- सिविलियन मोटर ड्राइवर के 37,
- क्लीनर के 05,
- व्हीकल मैकेनिक के 12,
- पेंटर के 03,
- कारपेंटर के 11,
- मोल्डर के 01,
- फायरमैन के 01,
- फायर इंजन ड्राइवर के 04 पद भरे जाएंगे.
कुल 236 रिक्तियों में 48 पद एससी, 14 पर एसटी, 49 ओबीसी और 101 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं.
कैसे करें आवेदन
आवेदन पत्र भरकर उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी और सेल्फ एड्रेस एनवलप (डाक टिकट के साथ) लगाकर इस पते पर भेजना होगा. The Presiding Officer, Civillian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre(South)- 2ATC, Agram Post, Bangalore-07 पर आवेदन करें. आवेदक ध्यान रखें कि आवेदन पत्र 13 मई तक ही स्वीकार किए जाएंगे.