Jobs
Indian Coast Guard Recruitment 2021-22: इंडियन कोस्ट गार्ड में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 2.25 लाख होगी सैलरी
Vinod Paul | रीवा रियासत
28 Nov 2021 4:39 PM IST
x
Indian Coast Guard Recruitment 2021-22: इंडियन कोस्ट गार्ड में ऑफिसर के पदों पर विभिन्न वेकन्सी निकली हैं।
Indian Coast Guard Recruitment 2021-22: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में ऑफिसर बनने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए Indian Coast Guard ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप 'ए' राजपत्रित अधिकारी) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अब आपके मन मे सवाल आएगा की योग्यता क्या होगी सैलरी कितनी मिलेगी आवेदन की प्रक्रिया क्या है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें-
Indian Coast Guard Recruitment 2021-22: महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत: 6 दिसंबर 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 दिसंबर 2021
Indian Coast Guard Recruitment 2021-22 vacancies details
- जीडी, सीपीएल (एसएसए) – 40 पद
- टेक्निकल (इंजीनियरिंग), टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) – 10 पद
Indian Coast Guard Recruitment शैक्षणिक योग्यता-
- जनरल ड्यूटी: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा 60% अंकों के साथ गणित और भौतिकी में इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- वाणिज्यिक पायलट प्रवेश – उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं (भौतिकी और गणित) पास होना चाहिए. साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) द्वारा जारी / मान्य वर्तमान / वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) होना चाहिए.
- तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल): कुल 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
- इंजीनियरिंग शाखा: नौसेना वास्तुकला या यांत्रिक या समुद्री या मोटर वाहन या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातु विज्ञान या डिजाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस की डिग्री होनी चाहिए.
- इलेक्ट्रिक ब्रांच: विद्युत या इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन और नियंत्रण या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री होनी चाहिए.
Indian Coast Guard Recruitment: उम्र सीमा -
- सामान्य ड्यूटी – 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)
- कमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल-एसएसए): 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)
- तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल): 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)
अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.gov.in/ पर विजिट करें I
TagsIndian Coast jobIndian Coast Guard Recruitment 2021-22Indian Coast Guard RecruitmentSarkari Naukri
Vinod Paul | रीवा रियासत
Next Story