Indian Army Rally 2021 MP : इंडियन आर्मी में मप्र के युवकों के लिए निकली बम्पर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास छात्र-छात्राएं ऐसे करें आवेदन
Indian Army Rally 2021 MP : इंडियन आर्मी में मप्र के युवकों के लिए निकली बम्पर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास छात्र-छात्राएं ऐसे करें आवेदन
Indian army Vacancy Rally 2021 in mp : अगर आप देश की सेवा करने का जब्वा रखते हैं और इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं। तो यह खबर आपके काम की हैं। क्योंकि मप्र में जल्द ही इंडियन आर्मी में बम्फर भर्ती होने वाली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं एवं 12वीं पास होना जरूरी हैं।
यह भर्ती प्रक्रिया मध्यप्रदेश के देवास स्थित कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम में 20 मार्च से लेकर 30 मार्च 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में रतलाम, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, बुरहानपुर, खांडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, अगर मालवा, अलीराजपुर, बरवानी के युवा शामिल हो सकते हैं।
सिपाही के लिए योग्यता
सिपाही एवं जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। जबकि उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए हैं। इसके अलावा हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरूरी है।
क्लर्क एवं स्टोरकीपर
सिपाही क्लर्क एवं स्टोर कीपर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा हर विषय में 50 प्रतिशक अंक प्राप्त होने चाहिए। इस पद के लिए उम्र साढ़े 17 से 23 साल रखी गई है। साथ ही हर स्ट्रीम के छात्र आवेदन करने के पात्र होंगे।
इन पदों पर भी कर सकते हैं आवेदन
इंडियन आर्मी द्वारा जारी किए गए नोटीफिकेशन में सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही ट्रेडसमैन एवं सिपाही टेक्नीकल और सिपाही टेक्नीकल एविएशन एम्युनिशन एग्जामिनर शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए योग्यता, माक्र्स, उम्र आदि की जानकारी नीचे नोटिफिकेशन में देखी जा सकती हैं।
बता दें कि नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके इंडियन आर्मी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, प्राप्त अंक सहित सभी जानकारियां दी गई हैं। जिसे अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदक आवेदन करें।
पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।