HPCL Rajasthan Refinery Limited: एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में 46 पदों में निकली भर्ती, हर महीने मिलेगी 2 लाख तक की सैलरी, जानिए
HPCL Rajasthan refinery limited (एचआरआरएल) ने 46 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आपके मन मे सवाल आएगा कि आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है योग्यता क्या होगी सैलरी कितनी मिलेगी अगर आप भी सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं तो आपके लिए काफी सुनहरा अवसर है इसलिए आप देरी ना करें और आज ही आवेदन करें
HPCL Rajasthan refinery limited vacancies details
कुल मिलाकर यहां पर है 46 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे पदों का विवरण मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
32 पद ई 5 ग्रेड के लिए हैं और 14 पद ई 6 ग्रेड के लिए हैं
HPCL Rajasthan refinery limited 2022 education qualifications
यहां पर पदों के अनुरूप योग्यता भी विभिन्न निर्धारित की गई है इसको जानने के लिए मैं आपको नीचे एक लिंक दे रहा हूं जहां पर जाकर आप जान पाएंगे कि पदों के अनुसार Eligibility यहां पर रखी गई है
https://www.hrrl.in/documents/current_
HPCL Rajasthan refinery limited 2022 age limit
एचआरआरएल के ई – 5 पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है. जबकि ई – 6 पदों के लिए आयु सीमा 46 साल रखी गई है. सरकारी नियम अनुसार उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी
HPCL Rajasthan refinery limited apply process
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस के अधिकारी वेबसाइट जाना होगा वहां पर आपको आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विवरण दिया जाएगा और आप आसानी से अपना आवेदन पत्र भर देंगे और जमा कर देंगे और जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उसे अटैच करना ना भूले I
HPCL Rajasthan refinery limited 2022 salary
ई – 5 पदों के लिए आप महीने के 80,000 रुपए से लेकर 2,20,000 रुपए तक सैलरी पा सकते हैं.
जबकि ई – 6 पदों के लिए सैलरी 90,000 रुपएश 2,40,000 रुपए तय की गई
HPCL Rajasthan refinery limited 2022 application fess
यहां पर किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा वह बिल्कुल मुफ्त है इसलिए देरी ना करें तुरंत आवेदन करें I
HPCL Rajasthan refinery limited 2022 important date
इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 24 फरवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022