HPCL Jobs : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में निकली भर्ती, सैलरी जान कर आप खुश हो जाएंगे
HPCL Jobs: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरशन लोमीटेड ने बेंगलुरु में मौजूद अपने HP ग्रीन रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट के लिए रिसर्च असोसिएट की भर्ती करने के लिए वैकेंसी निकाली है और तो और जिस किसी को भी ये नौकरी मिलेगी उसे पैसों की कमी कभी नहीं होगी। HP ग्रुप अपने एम्प्लाइज को भारी भरकम सैलरी देता है। इस फील्ड में जॉब करने के लिए आपको HPCL की वेबसाइट में जाकर आवेदन करना पड़ेगा लेकिन आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जरूर जांच लें, वैसे नोटिफिकेशन को देखते ही आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी और सैलरी का भी पता चल जाएगा। आवेदन करने के लिए ज़्यादा समय बाकी नहीं रह गया है।
HPCL Jobs: Recruitment out in Hindustan पेट्रोलियम
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरशन लोमीटेड ने ने एसोसिएट्स के पदों में भर्ती निकाली है नौकरी बेंगलुरु में मौजूद HP ग्रीन रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट के कार्यालय में मिलेगी, HP ने लिट्रेचर सर्च, एक्सपेरिमेंटल फेसेलिटी की स्थापना और एक्सपेरिमेंटल पायलट, सिमुलेशन स्टडी , प्रोजेक्ट प्रपोजल, टेक्निकल रिपोर्ट बनाने वालों की ज़रूरत के लिए भर्ती प्रक्रिया निकाली है।
कैसे आवेदन करें
रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म HPCL की वेबसाइट में मौजूद है आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है। आवेदन करने से पहले ये ज़रूर जान लें की कंपनी को रिसर्च एसोसिएट की भर्ती एक साल की है हालांकि जरूरत के हिसाब से एग्रीमेंट एक साल तक और बढ़ाया जा सकता है। रिसर्च एसोसिएट के पद में अप्लाई करने वाले जम्मेदवारों का चयन अप्लीकेशन की स्क्रींनिंग और फिर इंटरव्यू के ज़रिये होगा।
सेलरी कितनी मिलेगी
HPCL के नोटिफिकेशन के अनुसार रिसर्च एसोसिएट को हर महीने 65000 से लेकर 85000 रुपए की सैलरी मिलेगी , सैलेरी शैक्षणिक योग्यता और एक्सपीरिएंस के आधार पर तय की जाएगी इसमें इंश्योरेंस मेडिकल भी शामिल होगा