Jobs

HPCL Recruitment 2023: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
23 Jan 2023 12:18 PM IST
HPCL Recruitment 2023: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
HPCL Recruitment 2023: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) में विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है।

HPCL Recruitment 2023: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) में विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। 42 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी निर्धारित की गई है।

एचपीसीएल वैकेंसी डिटेल्स

एचपीसीएल द्वारा राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में 142 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके तहत ई1, ई2, ई3, ई5 और ई6 ग्रेड के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। कुल 142 पदों में से ई3 ग्रेड के लिए 67 पद हैं जबकि ई2 ग्रेड के लिए 68 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं ई3 ग्रेड के लिए 47 पद, ई5 ग्रेड के लिए 4 पद और ई6 ग्रेड के 6 पद रिक्त बताए गए हैं।

एचपीसीएल वैकेंसी चयन प्रक्रिया

राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में इंजीनियरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद विभाग द्वारा टोटल नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट की जाएगी। जिसमें सर्वाधिक नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों का चयन इसमें हो सकेगा।

एचपीसीएल वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले हिन्दुस्तान राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें रिक्रूटमेंट आप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एचआरआरएल भर्ती 2023 के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिंक पर जाएं। जहां एक नई विंडो में अभ्यर्थियों को आवेदन भरना होगा। आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी अपना दस्तावेज अपलोड करें। दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान करते हुए सबमिट पर क्लिक करें।

एचपीसीएल वैकेंसी सैलरी

हिन्दुस्तान राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में निकाली गई वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को हर महीने 40 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल, टीडीए सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

Next Story