Jobs

HDFC Bank दे रहा है शानदार जॉब करने का मौका, फ्रेशर्स को मिलेगी आकर्षक सैलरी...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:09 PM IST
HDFC Bank दे रहा है शानदार जॉब करने का मौका, फ्रेशर्स को मिलेगी आकर्षक सैलरी...
x
HDFC Bank दे रहा है शानदार जॉब करने का मौका, फ्रेशर्स को मिलेगी आकर्षक सैलरी… अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो आप के लिए अच्छी खबर है

HDFC Bank दे रहा है शानदार जॉब करने का मौका, फ्रेशर्स को मिलेगी आकर्षक सैलरी…

अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो आप के लिए अच्छी खबर है क्यूँकि Hdfc बैंक दे रहा है नौकरी करने का मौका। इस बैंक में बिना अनुभव और फ्रेशर्स वालों को भी मिलेंगी 58,200 रूपये की आकर्षक सैलरी। आइये जानते है सारी जानकारी :-

पदों के नाम

इस बैंक में पीओ (probeshnary officers ), क्लार्क(Clark ), अस्सिस्टेंट मैनेजर(assistent manager), एक्जीक्यूटिव और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

शैक्षिक योगयता

एचडीएफसी बैंक में कुल 1367 पदों के लिए आवेदन मांगे है इसमें पीओ, क्लर्क, अस्सिस्टेंट मैनेजर और एक्जक्यूटिव और अन्य पद शामिल है। शैक्षिक योगयता की बात करे तो आवेदकों को किसी भी बोर्ड या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट या इसके बराबर शिक्षित होने अनिवार्य हैं.

अन्य पदों के अनुसार शैक्षिक योगयता की जानकारी आपको आधिकारिक जानकारी मिल सकती है।

आयु सीमा

आवेदक की आयु न्यून्तम 21 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अनुसूचित जति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, पीडब्लूएडी और पीएच उम्मदवारो को आयु में छूट मिलेंगी। आवेदन करने कि लास्ट डेट 31 दिसंबर 2020 है। hdfc बैंक ने पीओ के पद पर भर्ती के लिए 14 नवंबर से चालू कर दिया है पीओ के पद के लिए लास्ट डेट 4 दिसंबर तय की गई है।

आवेदन फीस

पीओ 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रूपये हैं। वही एससी, एसटी, पीडब्लूएडी के लिए कोई भी शुल्क नहीं है। एसबीआई ने भी पीओ के लिए वेकन्सी निकाली है जिसकी परीक्षा 31 दिसंबर 2020 व 2, 4 , व 5 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। SBI ने 2000 पीओ भर्तिया निकाली है। उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेन, साक्षात्कार पास करने के बाद पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण से गुजरना होगा।

शहडोल: 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत से स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल..

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story