
CS Executive Entrance Test 2023: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए गाइड लाइन जारी, इन तारीखों को होंगे एग्जाम

CS Executive Entrance Test 2023: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट के लिए आईसीएसआई ने आवश्यक गाइडलाइंस जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया है वह गाइड लाइंस को चेक कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान निर्धारित किए गए गाइड लाइंस को जानने के लिए अभ्यर्थियों को आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।
CS Executive Entrance Test Date: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट डेट
सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा। जबकि इसके पूर्व एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन होगा। जिसकी तिथि 27 और 28 जुलाई निर्धारित की गई है। मॉक टेस्ट के जरिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के पैटर्न का आइडिया लग जाता है। इसके साथ ही मॉक टेस्ट सॉल्व करने से एक सीमित समय के अंदर अपनी पेपर हल करने की स्पीड का भी पता चल जाता है।
CS Executive Entrance Test Guidelines: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट गाइडलाइंस
आईसीएसआई ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसको अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर चेक भी कर सकते हैं। जारी की गई गाइडलाइंस में कैंडिडेट्स अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप से घर या किसी दूसरे स्थान से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए वे SEBLite एग्जाम ब्रॉशर डाउनलोड कर लें। उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मॉक टेस्ट और लाइव टेस्ट का लिंक अलग-अलग शेयर किया जाएगा। इस लिंक को यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर खोलें। कैंडिडेट्स को वीडियो और ऑडियो मोड के जरिए एक सुपरवाइजर द्वारा मॉनिटर किया जाएगा। बिल्कुल वैसे ही जैसे एग्जामिनेशन हॉल में किया जाता है।
CS Executive Entrance Test Documents: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट के लिए दस्तावेज
सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने पास एडमिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड में से किसी भी एक आईडी को रखना होगा। जिससे उनका वेरिफिकेशन किया जा सके। इसके अलावा कोई और दस्तावेज अपने पास न रखें। परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 30 मिनट पूर्व लॉगइन कर लें। एग्जाम प्रारंभ होने के 15 मिनट तक किसी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा।
Examination Hall Banned Things: परीक्षा कक्ष में यह रहेगा प्रतिबंधित
परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी इन वस्तुओं को अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। इन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जिसमें मोबाइल फोन, ईयर फोन, हेडफोन अथवा कोई भी दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल है। इसके साथ ही टोबेको प्रोडक्ट्स, पेजर, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच और हेल्थ बैंड जैसे उपकरण भी प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा खत्म होने तक यानी 90 मिनट तक कोई भी परीक्षार्थी एग्जाम नहीं छोड़ सकेगा। इस समय तक उसे परीक्षा कक्ष में ही रहना होगा।