GSI Recruitment 2022: 10 वीं पास कर चुके है तो यहां करें आवेदन, सैलरी मिलेगी 63 हजार, प्रायवेट नही सरकारी खनन मंत्रालय में निकली भर्ती
GSI Recruitment 2022: कई बार नवयुवक केवल 10 वीं तक की पढ़ाई कर नौकरी की तलाश शुरू कर देते हैं और भटकते रहते हैं। लेकिन हाल के दिनों में खनन मंत्रालय (Mining Ministry) द्वारा भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती का लाभ उन लोगों को भी मिलेगा जो 10वीं से ज्यादा नही पढ़े हैं और काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तभी तो बेरोजगार युवकों को खनन मंत्रालय एक सुनहरा अवसर दे रहा है। जो युवक दसवीं पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। नौकरी लगने के बाद 63000 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। यह कोई प्राइवेट नौकरी नही है।
शुरू है आवेदन की प्रक्रिया
How To Apply For GSI: जानकारी के अनुसार जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया (Geological Survey of India) में 23 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। बताया गया है कि यह आवेदन ऑफलाइन करना होगा। जिसके लिए दिए गए पते पर पूर्ण आवेदन भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा।
पद इस तरह
GSI Posts: जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया जीएसआई ड्राइवर पदों की भर्ती के लिए आवेदन लगाए जा रहे हैं। इसके लिए कुल 13 पद भरे जाएंगे। बताया गया है कि जिसमें 8 पद अनारक्षित हैं। वही एससी के लिए 1 पद, वह भी एसटी के लिए 3 पद तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 1 आरक्षित किया गया है।
योग्यता इस तरह
GSI Qualification And Eligibility: उक्त पदों के लिए की जाने वाली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा लाइट एवं हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंस होना चाहिए। वहीं कहा गया है कि अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था में ट्रक जीप अथवा ट्रैक्टर चलाने का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु और वेतन
Age and salary: बताया गया है कि अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए। पदों के अनुसार वेतनमान 19900 से लेकर 63000 रुपए महीना निर्धारित किया गया है।
यहां करें आवेदन
How To Apply: आवेदन करने के लिए भर्तियों को दिए गए पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा। पता- डायरेक्टर एंड हेड ऑफिस, रूम नंबर 304, थर्ड फ्लोर, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, नॉर्थ रीजन, सेक्टर-ई अलीगंज लखनऊ- 226024 है।