Jobs

Government Jobs / बैंक नोट प्रेस ने स्नातक डिग्रीधारकों के लिए निकाली बंपर भर्ती, 12 मई से कर सकेंगे आवेदन...

Aaryan Dwivedi
9 May 2021 6:09 PM IST
Government Jobs / बैंक नोट प्रेस ने स्नातक डिग्रीधारकों के लिए निकाली बंपर भर्ती, 12 मई से कर सकेंगे आवेदन...
x
Government JOBS 2021 / बैंक नोट प्रेस देवास (Bank Note Press, Dewas) ने सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट समेत विभिन्न 135 पदों में भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 11 जून सुनिश्चित की गई है.

Government JOBS 2021 / बैंक नोट प्रेस देवास (Bank Note Press, Dewas) ने सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट समेत विभिन्न 135 पदों में भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 11 जून सुनिश्चित की गई है.

ऐसे करें आवेदन अप्लाई

इच्छुक एवं योग्य कंडीडेट ऑफिशियल वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com के जरिए 12 मई से 11 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

135 पदों के लिए मंगाए हैं आवेदन

पद - संख्या

वेलफेयर प्रेस - 01

सुपरवाइजर (Supervisor) - 02

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (Junior Office Assistant) - 15

जूनियर टेक्नीशियन (Junior Technician) - 113

सेक्रेटियल असिस्‍टेंट (Secretarial assistant) - 01

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (Junior Office Assistant) - 03

वांछित योग्यता (Desired qualification)

इन पदों के लिए बैंक नोट प्रेस (BNP) देवास ने सम्बंधित विषयों में स्नातक (Graduation) की डिग्रीधारकों को मौक़ा दिया है. हालांकि, विभिन्न पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अलग-अलग तय की गई है. ऐसे में योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए Official Notification देखें.

जरूरी तिथियां

आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 मई

आवेदन की अंतिम तिथि - 11 जून

परीक्षा की तारीख - जुलाई/अगस्‍त (संभावित)

आयु सीमा (Age Range)

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 25 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट और पदानुसार आयु सीमा की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन (Selection) ऑनलाइन एग्जाम और स्‍टेनो/टाइप टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा.

Government Jobs / बैंक नोट प्रेस ने स्नातक डिग्रीधारकों के लिए निकाली बंपर भर्ती, 12 मई से कर सकेंगे आवेदन... Government Jobs / Bank Note Press recruitment for bumper degree holders, can apply from May 12 ...

Next Story